लेना वो उसका अंगड़ाई उठाकर गोरे वो बाजू !
नहीं रहता, नहीं रहता, मुझे फिर दिल पे कुछ काबू !!
जिधर देखो उधर ही बस उसके ही जलवे हैं,
गया चारों तरफ है छा उसके प्यार का जादू !
तकाज़ा है जवानी का और दिल की भी ख्वाहिश है,
ज़रा जुल्फों को लहराती मेरी जाँ अब तो आ जा तू !
आज नहीं कल ये ईमान जाना है हाथों से,
"कमल" आखिर नहीं है कोई दरवेश या साधू !
नहीं रहता, नहीं रहता, मुझे फिर दिल पे कुछ काबू !!
जिधर देखो उधर ही बस उसके ही जलवे हैं,
गया चारों तरफ है छा उसके प्यार का जादू !
तकाज़ा है जवानी का और दिल की भी ख्वाहिश है,
ज़रा जुल्फों को लहराती मेरी जाँ अब तो आ जा तू !
आज नहीं कल ये ईमान जाना है हाथों से,
"कमल" आखिर नहीं है कोई दरवेश या साधू !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें