फ़ॉलोअर

शनिवार, 30 जुलाई 2016

मेरा रफी

 ........ मेरा रफ़ी चला गया !

खज़ाना -ए -मौसिकी का एक अशरफी चला गया !
चला गया , चला गया , हाये मेरा रफ़ी चला गया !!

मन्दिर में गूँजती है आवाज -ए -मुसलमान ,
वो गाके 'मन तड़पत' इंसान -ए -अफी चला गया !

अक्सर तो आदमी को भी खाती है रोटियाँ ,
गा गा के ऐसी नज़्म वो फ़लसफ़ी चला गया !

वो हक़ -ए -मल्कियत के झगडों से दूर था ,
बस क्या कहूँ मैं अज़ीम -औ -शफी चला गया !

आवाज़ की दुनिया का बादशाह था "कमल",
दरबारी राग गा अहल -ए -सदा -ए -सफी चला गया !

(खज़ाना -ए -मौसिकी = संगीत-कोष , अशरफी = सोने का सिक्का , मन तड़पत = फिल्म 'बैजू बावरा ' में रफ़ी साहब ने 'मन तड़पत हरि दरशन को आज' गीत गाया था। ये गीत लिखा भी एक मुसलमान (शकील बदायूँनी ) ने संगीत भी एक मुसलमान (नौशाद साहब ) का था और गाया भी एक मुसलमान (रफ़ी साहब) ने लेकिन बजता है हिन्दुओं के मन्दिर में,  इंसान -ए -अफी = पवित्र प्रकृति का मनुष्य , रोटियाँ = फिल्म 'काली टोपी लाल रुमाल ' में रफ़ी साहब ने एक नज़्म गायी थी " दीवाना आदमी को बनाती हैं रोटियाँ " जो मजरूह साहब ने लिखी थी , फ़लसफ़ी = दार्शनिक , हक़ -ए -मल्कियत = अधिशुल्क /रॉयल्टी - फिल्म 'नया दौर' के गीतों की रॉयल्टी के ऊपर लता जी से विवाद हो गया था , अज़ीम -औ -शफी = महान और ईमानदार, दरबारी राग = फिल्म 'बैजू बावरा' का गीत 'ओ  दुनिया के रखवाले' राग दरबारी पर आधारित था , अहल -ए -सदा -ए -सफी= स्पष्ट वाणी वाला )