आशिक के टूटे दिल की आवाज़ है ग़ज़ल !
शायर के तसव्वुर का अंदाज़ है ग़ज़ल !!
क्या पूछते हो तुम क्या चीज़ है ग़ज़ल ?
गमख्वार दिमागों की अज़ीज़ है ग़ज़ल !!
कुछ पागलों के दिल में बदनाम है ग़ज़ल !
बिछड़े हुए दिलो का आराम है ग़ज़ल !!
शायर से जाके पूछो जुनून है ग़ज़ल !
आशिक भी यही कहता सुकून है ग़ज़ल !!
उल्फत में चोट खाये की एक आह है ग़ज़ल !
आँसू है, दर्द, टीस है, कराह है ग़ज़ल !!
रुबाई, नज़्म सब में बुलंद है ग़ज़ल!
वजह यही, "कमल" को जो पसंद है ग़ज़ल !!
शायर के तसव्वुर का अंदाज़ है ग़ज़ल !!
क्या पूछते हो तुम क्या चीज़ है ग़ज़ल ?
गमख्वार दिमागों की अज़ीज़ है ग़ज़ल !!
कुछ पागलों के दिल में बदनाम है ग़ज़ल !
बिछड़े हुए दिलो का आराम है ग़ज़ल !!
शायर से जाके पूछो जुनून है ग़ज़ल !
आशिक भी यही कहता सुकून है ग़ज़ल !!
उल्फत में चोट खाये की एक आह है ग़ज़ल !
आँसू है, दर्द, टीस है, कराह है ग़ज़ल !!
रुबाई, नज़्म सब में बुलंद है ग़ज़ल!
वजह यही, "कमल" को जो पसंद है ग़ज़ल !!
Pati Ke Fate Haal Ki Jhad hai Patni
जवाब देंहटाएंPati Ke Toote Chashme Ki Jhad Hai patni
Kya Puchhte Ho tum Kya Chiz Hai Patni
Kambakhto Jee Ka Jhanjaal Hai patni
Kuchh Pagaalo Ke Naseeb Me Achhi Hai Patni
Aaram Haraam Hai patni
Pati Se Jakar Puchho Sardard Hai Patni
Pati Bhi Ye Kehta Hai Dayan Hai Patni
Zindagi Ki Chot Ki Aah Hai Patni
Aansoo Hai Dard Hai Tis Hai Karaah Hai Patni
Chudail Dayan Sabse Kamini Hai Patni
Vajah Yahi Hai "Atul" Ko Na Pasand Hai