फ़ॉलोअर

शनिवार, 24 नवंबर 2012

दिल को अदाओं से बहलाये  रखना!
अच्छा नहीं यार तडपाये रखना!!
दोनों ही हम एक दूजे की जाँ है,
लगता है अच्छा कहलाये रखना!
बिखराके जुल्फें शाने पे मेरे,
रातों को मेरी महकाये रखना!
लगे ना नज़र ज़माने की तुझको,
घूँघट को थोडा सा सरकाये रखना!
लगता है जैसे कई साज़ बजते,
चूड़ी को अपनी खनकाये रखना!
हाँ हो जाये मस्त ये मस्ताना तेरा,
आँखों से मस्ती छलकाये रखना!
होशोहवास मैं जब तक ना खो दूँ ,
आँचल ये रंगीं  ढलकाए रखना!
ना ईमां बचा जो देखा "कमल" ने,
अदा से कमर को बलखाये रखना!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें